नरसिंहपुर: बारिश पूर्व नाले-नालियों की सफाई का अभियान शुरू, इस नई मशीन से वार्डों को बना रहे संक्रमणमुक्त

0
नरसिंहपुर। वार्डों में स्थित नालों की सफाई में जुटे नगरपालिका के कर्मचारी।

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के वार्डों में चोक नाले-नालियों में बरसाती पानी उफनाकर सड़कों-घरों में न घुसे, इसे लेकर नगरपालिका परिषद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को शहर के चार वार्डों में सफाईकर्मियों ने नाले-नालियों की सफाई की। कोरोना संक्रमण से बचाने सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह ने बताया कि शहर के सभी 28 वार्डों में स्थित नालों-नालियों की बारिश पूर्व साफ-सफाई कराने की विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए सफाई अमले को युद्धस्तर पर जुटने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को शहर के शंकर वार्ड, कामथ वार्ड की यादव कॉलोनी, नेहरु वार्ड में झिरना से रपटा तक नाला सफाई का काम प्रमुखता से कराया गया। जेसीबी मशीन की सहायता से नाले के कचरे को बाहर निकालकर उसका निष्पादन कराया गया। इसी तरह गयादत्त वार्ड में समीर महाराज के घर से मेन रोड तक नाला साफ किया जा रहा है। कृषि मंडी रोड से पॉलीटेक्निक कॉलेज के नाला सफाई का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं इसके आगे के नाले में सफाई कार्य प्रगति पर है। किसानी वार्ड में इंदर मामा से कपूरी रोड तक, मुशरान वार्ड, पटेल कॉलोनी, राजीव वार्ड कॉलेज कैंपस के अंदर स्थित नाले की सफाई का काम पहले ही पूरा कराया जा चुका है। जल्द ही अन्य वार्डों के नाले-नालियां भी पूरी तरह से साफ कर दी जाएंगी।

नरसिंहपुर। नई मशीन फॉग एंड मिस्ट जनरेटर से वार्डों में जारी सैनिटाइजेशन का काम।

नई मशीन से सैनिटाइजेशन: कोरोना संक्रमण से प्रभावित शहर में सैनिटाजेशन का काम भी नगरपालिका द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए परिषद द्वारा नई मशीन फॉग एंड मिस्ट जनरेटर खरीदा गया है। सोमवार को इस नई मशीन से शहर के मुख्य मार्गों स्थित घरों-दुकानों को सैनिटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन का ये काम शहर के सभी 28 वार्डों में कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat