नरसिंहपुर: पांच दिन से उपज बेचने धूप में तप रहे किसानों से बोले एसडीएम-नेतागिरी न करो

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपी सिंहपुर-करताज सोसायटी के खरीदी केंद्र पर बुधवार को भी बारदाना की कमी से गेहूं की तौल नहीं हो सकी। जिससे परेशान किसानों ने शिकवा-शिकायतें करते हुए नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा एनएच 26 बी पर आकर विरोध जताना शुरू कर दिया। सड़क पर किसानों की भीड़ लगने की खबर जब प्रशासन को लगी तो एसडीएम किसानों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन जब किसानों के सवालों के जबाब देने में अधिकारी लाचार होने लगे तो उन्होंने कह दिया कि आप लोग नेतागिरी न करो। समझाईश के दौरान कई बार अधिकारी ने किसानों को झिड़क भ्ाी दिया। हालांकि करीब 20-25 मिनट चले इस घटनाक्रम के बाद किसानों का विरोध शांत हो गया।
सिंहपुर-करताज सोसायटी के इस केंद्र पर कई दिनों से वारदाना की कमी से गेहूं की तौल बंद है। बीते मंगलवार को भ्ाी किसानों ने यहां पहुंचे एसडीएम आरएस बघेल को अपनी पीड़ा सुनाई थी। जिसमें अधिकारी ने वारदाना पहुंचाने का आश्वासन दिया था। लेकिन बुधवार को भ्ाी स्थिति खराब रही तो फिर किसानों का सब्र टूट गया और वह विरोध करने लगे। उधर जिला विपणन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि इस केंद्र पर जोर-जुगाड़ कर कुछ पुराना और कुछ नया वारदाना पहुंचाया है। पूर्व में भेजा गया वारदाना जो पुराना है उसे उपयोग नहंीं किया जा रहा है। समिति पुराने वारदाने का उपयोग क्यों नहीं कर रही है यह समझ में नहंी आ रहा है। जिला विपणन अधिकारी आरएस तिवारी का कहना है कि करीब एक हजार गठान वारदाना जबलपुर से बुलाया जा रहा है जो संभवत: गुरुवार तक आ जाएगा। जैसे ही यह वारदाना आएगा तो केंद्र भेजा जाएगा। जिला विपणन अधिकारी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे है कि सिंहपुर-करताज सोसायटी के खरीदी केंद्र पर बारदाना का संकट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat