Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। छतरपुर जिले में बक्सवाहा का जंगल कटने से बचाने के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता महिला परिषद की जिलाध्यक्ष नीतू आचार्य ने केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। श्रीमती आचार्य ने अपने पत्र में कहा कि बस्कवाहा तहसील के पास इस जंगल से हीरे निकालने के लिए इस जंगल में लगे करीब ढाई लाख वृक्षों काटने की तैयारी वन विभाग द्वारा की जा रही है। इन वृक्षों में सागौन, पीपल बरगद आदि वृक्षों की संख्या बड़ी संख्या में है। इसके साथ-साथ सांभर, काला काला हिरण , बारहसिंगा आदि वन्य प्राणी के साथ लुप्त प्रजाति के पक्षी गिद्ध भी हैं। ढाई लाख वृक्षों के कटने से पर्यावरण को भी क्षति पहुंचेगी और प्राकृतिक नुकसान भी होगा। उन्होंने आग्रह किया है कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए वृक्षों की कटाई न की जाए।