नरसिंहपुर: होशंगाबाद के खनन माफिया जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिकरवार पर आपराधिक मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

0

नरसिंहपुर। होशंगाबाद जिले में सक्रिय रेत कंपनी के प्रबंधक और नरसिंहपुर जिले में अवैध खनन करवाने वाले माफिया जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिकरवार पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। इन दोनों पर जिले की अधिकृत रेत खनन कंपनी धनलक्ष्मी के कर्मचारियों से मारपीट, फायरिंग और दो कर्मचारियों का आरोप है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस को इन दोनों की सरगर्मी से तलाश है। दोनों के खिलाफ ये मामला सालीचौका के केकरा गांव स्थित दूधी नदी में अवैध खनन कराने और धनलक्ष्मी के कर्मचारियों से मारपीट की घटना को अंजाम देने की शिकायत पर दर्ज किया गया है। विदित हो कि होशंगाबाद जिले में रेत खनन कराने वाली कंपनी के संचालक जितेंद्र सिंह पिछले कुछ माह से नरसिंहपुर जिले में खासा चर्चित नाम हो चला है। जितेंद्र सिंह पर ये आरोप लग रहे हैं कि ये शख्स नरसिंहपुर जिले की शांति को भंग कर गैंगवार को बढ़ावा दे रहा है। खासकर अवैध रेत खनन में अपनी हद से बाहर जाकर इस शख्स की अगुवाई में इसके गुर्गे आतंक मचाये हुए हैं। पिछली 19 फरवरी को नर्मदा जयंती पर भी इन्हीं माफियाओं और उनके गुर्गों ने बेदर स्थित खदान के जरिये जिले में प्रवेश करने वाला अवैध रास्ता बनाने की कोशिश की थी लेकिन धनलक्ष्मी के विरोध और प्राशासनिक हस्तक्षेप के कारण माफिया के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके थे। हालांकि तभी से ये आशंका भी जताई जाने लगी थी कि जितेंद्र सिंह और उसका गिरोह अवैध रेत खनन और परिवहन कराने के लिए जिले में कभी भी खूनखराबा करा सकता है। ये आशंका गुरुवार रात को आखिरकार सही साबित भी हो गई। केकरा गांव में धनलक्ष्मी के कर्मचारियों द्वारा अवैध रेत खनन कर रहे ट्रेक्टर ट्रॉली के ड्राइवर-हेल्पर को जब रोकने की कोशिश की गई तो इनकी सूचना पर जितेंद्र सिंह और शैलेन्द्र सिकरवार के साथ 10-15 लोगों ने धनलक्ष्मी के कर्मचारी ललित मेहरा और अन्य के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। हवाई फायरिंग करते हुए कंपनी के दो कर्मचारियों जसवंत और जसवीर को अगुआ कर लिया। पुलिस ने जितेंद्र और शैलेन्द्र के खिलाफ ललित मेहरा की रिपोर्ट पर एससी, एसटी एक्ट समेत मारपीट, अवैध घुसपैठ, दहशतगर्दी आदि गंभीर धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। अपहरण मामले में जानकारी आ रही है कि बंधकों को मुक्त कराने नरसिंहपुर और होशंगाबाद की पुलिस एक दूसरे से समन्वय बनाये हुए है। शनिवार तक दोनों कर्मचारियों के मुक्त होने की बात सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat