नरसिंहपुर: जरूरतमंद परिवारों को समाजसेवी नीलकमल दे चुके 8 लाख की नकद मदद, रास सदस्य का मिला साथ

0
नीलकमल जैन, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष।

नरसिंहपुर। कोरोनाकाल के कर्फ्यू में बंद पड़े काम-धंधों से बेगार हुए गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए समाजसेवी व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन की पहल को सर्वत्र सराहा जा रहा है। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी की प्रेरणा आर्थिक मदद की इस मुहिम के तहत श्री जैन ने अब तक करीब 800 परिवारों को निजीस्तर पर नकद राशि देकर मदद मुहैया कराई है। वे निजी पूंजी से करीब 8 लाख रुपये नकद बांट चुके हैं।

समाजसेवी नीलकमल जैन अनुसार कोविडकाल में अति जरूरतमंद गरीबों की सहायता के लिए उनके प्रेरणास्रोत राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी रहे। श्री सोनी ने जब सेवा और रोजगार का समन्वय कर अपनी निधि से 30 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई तो यह वाक्या उनके लिए प्रेरक बन गया। इसके बाद रास सदस्य की प्रेरणा और मार्गदर्शन मंे इन्होंने सर्वप्रथम बारात में बैंडबाजा बजाने वालों की मदद से अपने अभियान की शुरुआत की। शहर के 96 बैंडबाजा वालों को इन्होंने एक-एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति के मान से आर्थिक मदद उनके घर जाकर मुहैया कराई। इसके बाद चर्म शिल्पियों, केश शिल्पियों, गुमठी लगाने वालों, चाय-पान के दुकानदार, पेंटर, घोड़ा बग्घी, बसों के ड्राइवर-कंडक्टर समेत ईंट भट्टा में काम करने वाले करीब 800 लोगों को ये 8 लाख रुपये की राशि वितरित कर चुके हैं। खास बात ये है कि इस तरह की मदद करने के लिए किसी तरह का कोई चंदा नहीं किया गया। श्री जैन ये राशि अपनी जमा पूंजी से ही सहायतार्थ उपलब्ध करा रहे हैं। इसके चलते नवाचार भरी सेवा मुहिम इन दिनों इंटरनेट माध्यम फेसबुक, वाट्सएप के जरिए जिलेभर में चर्चा का केंद्र है। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की मदद का कारवां अभी भी जारी है। श्री जैन के अनुसार उनके इस सेवा कार्य में नरसिंहपुर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर समेत भाजपा जिला महामंत्री संतोष चौकसे, शारदा साहू, राकेश चौरसिया, संदीप नेमा आदि का विशेष सहयोग है। ये लोग शहर के अति जरूरतमंद लोगों के बारे में पता करते हैं। फिर उनकी सूची तैयार कर घर-घर जाकर आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं। सबसे खासबात ये है कि मानव सेवा की इस गतिविधि में मनीष, नीलकमल समेत टीम के अन्य सदस्य किसी तरह का प्रचार नहीं करते। न ही मदद देने के दौरान इन्होंने किसी तरह की फोटोग्राफी ही कराई।
रास सदस्य कैलाश सोनी।
रविवार को रास सदस्य वितरित करेंगे आर्थिक मदद: जिले में कोविडकाल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाओं को देखते हुए राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी रविवार को इन्हें निजी स्तर पर आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे। जानकारी के अनुसार श्री सोनी नरसिंहपुर में चिंहित 74 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा भी जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता देने का क्रम जारी रहेगा।
मनीष ठाकुर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष।
रेडक्रास अस्पताल को दिया दान: भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर भी कोविडकाल में अपनी सेवा गतिविधि को जारी रखे हुए हैं। अप्रेल माह में मंडल पदाधिकारियों के सौजन्य से इन्होंने जिला अस्पताल के रेडक्रास भवन को शुरू कराने करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के 15 नग सेमीफाउलर बेड, गद्दा, तकिया-चादर समेत दान किए थे। इनके माध्यम से रास सदस्य कैलाश सोनी ने रेडक्रास को 51 हजार रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई थी। हाल ही में इनकी टीम ने नकटुआ मुक्तिधाम के अज्ञात 30 शवों की खारी विसर्जन में भी बहुमूल्य योगदान दिया था। शवदाह कर्मियों को सम्मानस्वरूप नकद राशि भी प्रदान की थी। इसके पूर्व मरीजों व उनके स्वजनों को निशुल्क भोजन वितरण, आक्सीजन उपलब्ध कराने में भी श्री ठाकुर की टीम सक्रिय रही है। वर्तमान में भी इनके सेवा कार्य जारी हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat