नरसिंहपुर: जिले में बर्बाद हो गई 53 लाख की कोरोना वैक्सीन, ये हैं जिम्मेदार, आज से ऑनस्पॉट पंजीयन
इनका ये है कहनाआनलाइन स्लॉट बुक कराने के बावजूद कई लोग चिंहित टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुंचे थे। इसके कारण जिले में करीब 6 फीसद वैक्सीन बर्बाद हो गई। इस तरह की प्रवृत्ति अमूमन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में देखी गई है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि अब जब तक किसी केंद्र पर अंतिम समय में 8 लोग न आ जाएं तब तक वैक्सीन का वायल नहीं खोला जाएगा। 31 मई से से कुछ केंद्रों पर आनस्पॉट पंजीयन और टीकाकरण की व्यवस्था लागू की जा रही है। हमारा प्रयास है कि पंजीयन कराने वाले सभी लोगों को समय पर टीका लग सके।डॉ.मुकेश जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नरसिंहपुर।