नरसिंहपुर: जिले में बर्बाद हो गई 53 लाख की कोरोना वैक्सीन, ये हैं जिम्मेदार, आज से ऑनस्पॉट पंजीयन 

0
नरसिंहपुर। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक बहुत से लोगों की ये शिकायत रही है कि टीका लगवाने के लिए पोर्टल पर उनके पंजीयन नहीं हो रहे हैं। दूसरी ओर हैरत में डालने वाली बात ये है कि जिले में कई ऐसे लापरवाह लोग भी रहे हैं, जिन्होंने पंजीयन कराने के बावजूद केंद्रों पर जाकर टीका लगवाना उचित नहीं समझा। इसके चलते लाखों की वैक्सीन बर्बाद हो गई। इस तरह की प्रवृत्ति को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने टीकाकरण की नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत 31 मई से केंद्रों पर आने वाले लोगों का आन स्पॉट पंजीयन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक 1 लाख 47 हजार 507 लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से अधिकांश लोगों को कोविशील्ड लगाई गई है। बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जिन्हें कोवैक्सीन के पहले-दूसरे डोज लगे हैं। विभाग के अनुसार जिले में अब तक जितने भी डोज लगे हैं उनमें से 6 फीसद डोज पंजीयन कराने वाले लोगों की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए हैं। आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो बर्बाद होने वाले डोज की संख्या करीब 8850 रही है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार पिछले दिनों जिले के चिंहित केंद्रों पर टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में पंजीकृत लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कई लोग टीका लगवाने या तो पहुंचे ही नहीं या फिर भीड़ देखकर वे अपने-अपने घरों की ओर चले गए। चूंकि वैक्सीन के एक वायल में 10 डोज होते हैं, इसलिए केंद्रों पर पंजीयन के हिसाब से ही ये वायल उपलब्ध कराए जाते हैं। एक बार वायल खुलने के बाद उसमें शेष रह गई वैक्सीन को अगले दिन इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता।  नतीजतन केंद्रों पर वायल में शेष रह गए डोज बर्बाद हो गए। महकमे के अनुसार बर्बाद होने वायल शाम 4 बजे के बाद खोले गए थे। जिले में इस तरह के बर्बाद हो रहे डोज के आंकड़े का विश्लेषण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब ये रणनीति बनाई है कि अब तीन बजे के कब से कम 8 लोगों के मौके पर उपलब्ध होने पर वैक्सीन का वायल खोला जाएगा। यदि तीन से चार डोज फिर भी बचते हैं तो स्वास्थ्यकर्मी पंजीकृत व्यक्ति के घर जाकर या केंद्र से मोबाइल पर संपर्क कर व्यक्ति को डोज लगाएंगे।
बाजार में कोविशील्ड का एक डोज 600 रुपये का: जिले के विभिन्न् स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कोविशील्ड की एक डोज 400 रुपये की पड़ रही है। हालांकि सरकारी अस्पतालों-स्वास्थ्य केंद्रों में इसका टीकाकरण निशुल्क है। वहीं निजी अस्पतालों की बात करें तो कोविशील्ड का यही डोज 600 रुपये में एक लग रहा है। बाजार कीमत के आधार पर देखें तो जिले में अब तक खराब हुए 8850 डोज का अनुमानित मूल्य 53 लाख 10 हजार रुपये बैठता है।
आज से 9 घंटे टीकाकरण, आनस्पॉट 18 प्लस के पंजीयन
जिले में अभी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय टीकाकरण के लिए नियत था, जिसे बदल दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत जिले के चिंहित केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक कुल 9 घंटे टीकाकरण का काम होगा। इस तरह इसमें 1 घंटे की वृद्धि के अंतराल की वृद्धि की गई है। इन केंद्रों पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग आनस्पॉट पंजीयन कराकर वैक्सीन का डोज लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 मई को जिले के 31 केंद्रों पर कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी। पंजीकृत 4130 लोगों को वैक्सीन का डोज दिए जाने का लक्ष्य है। टीकाकरण से लाभांवित होने वालों में 2920 लोगों की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच है। वहीं 45 वर्ष से अधिक की उम्र वाले 1150 लोगों को पहला या दूसरा डोज दिया जाएगा। 31 मई को सुखदेव भवन गाडरवारा, उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा, ग्राम पंचायत स्कूल पलोहाबड़ा, ग्राम पंचायत स्कूल पीपरपानी, एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर, जेल परिसर नरसिंहपुर, हायर सेकंडरी स्कूल सिंहपुर बड़ा, उत्कृष्ट स्कूल करेली, ग्राम पंचायत स्कूल भवन आमगांव बड़ा, बालक हायर सेकंडरी स्कूल सालीचौका, ग्राम पंचायत स्कूल सूखाखैरी, एनटीपीसी, ग्राम पंचायत स्कूल पचामा, हायर सेकंडरी स्कूल तेंदूखेड़ा, आरडीपीएस स्कूल राजमार्ग, उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव, ग्राम पंचायत स्कूल सर्रा में वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।
इनका ये है कहना
आनलाइन स्लॉट बुक कराने के बावजूद कई लोग चिंहित टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुंचे थे। इसके कारण जिले में करीब 6 फीसद वैक्सीन बर्बाद हो गई। इस तरह की प्रवृत्ति अमूमन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में देखी गई है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि अब जब तक किसी केंद्र पर अंतिम समय में 8 लोग न आ जाएं तब तक वैक्सीन का वायल नहीं खोला जाएगा। 31 मई से से कुछ केंद्रों पर आनस्पॉट पंजीयन और टीकाकरण की व्यवस्था लागू की जा रही है। हमारा प्रयास है कि पंजीयन कराने वाले सभी लोगों को समय पर टीका लग सके।
डॉ.मुकेश जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नरसिंहपुर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat