Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। पलोहाबड़ा थाना के ग्राम चिरहकला में रविवार की दोपहर मां के साथ खेत गई 3 वर्षीय मासूम बालिका खेलते-खेलते वहां बनी पानी की टंकी में गिरकर डूब गई। मां को जब अपने आसपास बेटी नहीं दिखी तो उसने टंकी तरफ जाकर देखा और डूबी बेटी को तत्काल निकालकर सिविल अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बालिका के पेट से पानी निकाला और इलाज किया। जिससे उसकी हालत में सुधार है लेकिन हालत नाजुक बनी है।
गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएसआइ अतरलाल धुर्वे ने बताया कि ग्राम चिरहकला निवासी छोटेवीर धानक की 3 वर्षीय बेटी अनामिका अपनी मां के साथ खेत पर थी। इसी दौरान मां कुछ कार्य करने लगी और बेटी खेलते-खेलते पास में ही बनी करीब 5 फीट गहरी गड्ढानुमा टंकी में गिर गई। टंकी में पानी भरा हुआ था जिससे बालिका उसमें डूब गई तभी मां ने देखा कि उसकी बेटी नहीं दिख रही है तो वह तत्काल टंकी तरफ दौड़ी और बेटी को डूबी देख जल्दी से निकाला व पति के साथ उसे लेकर अस्पताल आई। बालिका के पेट से पानी निकल गया है लेकिन अभी उसकी हालत पूरी तरह ठीक नहीं है वह अनमनी सी है और कुछ बोल नहीं पा रही है। मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।