Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
गाडरवारा। गाडरवारा-करेली राज्यमार्ग पर सोमवार की सुबह कटंगी बायपास से सीमेंट लेकर सिलवानी जा रहे एक ट्रक ने गेहूं लेकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रैक्टर के पीछे आ रही एक बाइक भी ट्रैक्टर से जा टकराई। जिससे तीनों वाहनों के चालक जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। घटना में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की वजह ट्रक द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश करना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 20 एचबी 9235 में सीमेंट भरा था, जो कटंगी बायपास से सिलवानी जाने निकला था। इसी दौरान चिरहकला निवासी फनीश पिता रामप्रकाश प्रजापति 50 वर्ष ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं लेकर कौड़िया के राधारमन वेयर हाउस में तौल कराने के लिए जा रहा था। बेलगाम ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी तो ट्रैक्टर-ट्राली में रखी गेहूं की बोरियां जमीन पर आ गईं और चालक फनीश दूर जा फिंका, जिसे गंभ्ाीर चोट आई है। वहीं ट्रक चालक दुर्गेश राज पिता देवकरन निवासी रांझी जबलपुर 35 वर्ष का एक पैर टूट गया है। जब ट्रक-ट्रैक्टर की घटना हुई उसी समय ट्रैक्टर के पीछे बाइक क्रमांक एमपी 49 एमजे 2433 से किसान का बटाइदार नीरज धानक 35 वर्ष भी जा रहा था जो ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर से टकरा गया और जख्मी हो गया। बाइक चालक नीरज पिता पूरन प्रजापति 28 को सिर एवं सीने में चोट आई है। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक में क्षमता से अधिक सीमेंट भरा है और ओवरलोड वाहनों के कारण ही स्टेट हाइवे पर घटनाएं बढ़ रही है। तीनों घायलों को गाडरवारा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से नीरज और दुर्गेशराज को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद प्रकरण को जांच में लिया है।