शहीद हुए सैनिकों को भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

0

 नरसिंहपुर। गालबन घाटी पर चीन द्वारा किए गए कायराना हमले मैं शहीद हुए 20 सैनिकों को भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी जिसमें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने चीन की निंदा करते हुए समस्त देशवासियों से आग्रह किया है कि हम सब एक सैनिक के रूप में कार्य कर सकते हैं । चीन द्वारा निर्मित सभी सामग्रियों का बहिष्कार करें इस विषय में हमारे देश की सरकार भी बड़े बड़े फैसले लेने जा रही है ।

हाल ही में चीन से 471 करोड़ रुपए रेलवे के कार्य को निरस्त कर दिया गया एवं सभी सरकारी एवं निजी दूरसंचार कंपनियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि चाइना से निर्मित सामग्री का उपयोग ना करें और भी अनेकों निर्णय सरकार लेने जा रही है देश की इस लड़ाई में हम सभी को मिलकर लड़ने से चीन की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा  प्रधानमंत्री   के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए भारी भरकम राशि जारी की गई ।

हमारे देश मैं उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है जिससे आत्मनिर्भर स्वावलंबी भारत का निर्माण किया जा सके भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने चीन द्वारा किए गए हमले को कायराना हरकत पर निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि इसका बड़ा खामियाजा चीन को उठाना पड़ेगा उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी जिला उपाध्यक्ष भगवानदास राय प्रताप पटेल शब्बीर उस्मानी नीलकमल जैन कमल सिंह जाट अरुण चौधरी हरी प्रताप मामार सुदर्शन वैद्य तुलसी राम जाट कमलेश लुलावत संतोष चौकसे विपिन बैरागी मनीष ठाकुर रमाकांत चौबे नीरज ठाकुर ध्रुव चौरसिया जितेंद्र दुबे शिशिर दुबे राजू भाई जान शालिगराम राजपूत दीपेश तिवारी राहुल नोरिया निलेश सोनी नितिन सोनी गौरव तिवारी अमन चौरसिया रोहित रजक प्रियंक जैन रचित फॉक्स सुमित कश्यप शुभम मेहतर निकित अवधिया पवन बैरागी विक्की कहार लाहिक खान अनिकेत ठाकुर अरविंद रजक अंकित रैकवार पंकज प्रजापति आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat