मुख्यमंत्री ने किया जावरा में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

0

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जावरा के सिविल अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल जावरा में जन-सहयोग से स्थापित हुआ ऑक्सीजन प्लांट, समस्याओं के निराकरण के लिए जनता की पहल और अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता का उदाहरण है।  कोरोना की आपदा से निर्मित कठिन परिस्थितियों में स्थानीय स्तर पर जनता को राहत देने की भावना से किया गया यह कार्य कमर्ठता और जुनून का ही परिणाम है।  जावरा में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया तथा स्थानीय विधायक राजेन्द्र पांडे उपस्थित थे।

ऑक्सीजन प्लांट से 10 लाख की आबादी को राहत

सिविल अस्पताल जावरा में स्थानीय विधायक श्री राजेन्द्र पांडे के प्रयासों और जन-सहयोग से 20 क्यूबिक प्रति घंटा की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। इससे 65 मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन मिल सकती है। इस प्लांट से 72 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकते हैं। कोरोना के कठिन काल में ऑक्सीजन व्यवस्था और प्लांट की स्थापना के लिए विधायक निधि, सांसद निधि के अतिरिक्त एक करोड़ से अधिक की राशि दानदाताओं से प्राप्त हुई। इस प्लांट के लग जाने से जावरा सहित क्षेत्र की दस लाख की आबादी को राहत मिलेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat