खूब छिपा लिया मर्ज, अब घर-घर होगी सर्दी-जुकाम के रोगियों की तलाश

विशेष अभियान चलाकर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश

0

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ग्राम एवं नगरीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घर- घर जाकर यह जांच करें कि किसी व्यक्ति को बुखार या अन्य बीमारी जैसे खांसी, जुकाम आदि तो नहीं है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी तरह से हो। जिला मुख्यालय पर वेंटीलेटर सहित अन्य सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा की उपलब्धता हो, इसके लिए लगातार शासन को अवगत कराते रहें।
यह निर्देश शुक्रवार को संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान दिए। श्री चौधरी ने श्रम विभाग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले में अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासी श्रमिकों को विशेष अभियान चलाकर रोजगार उपलब्ध कराएं। बैठक में श्रमपदाधिकारी ज्योति पांडे ने बताया गया कि जिले में 1266 प्रवासी श्रमिक वापस आए हैं। संभागायुक्त ने रोजगार सेतु पोर्टल में नियोक्ताओं का पंजीयन बढ़ाने और अधिक से अधिक युवाओं और श्रमिकों को रोजगार में नियोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोजगार में स्थापित कराना राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवार सभी अधिकारी इस दिशा में विशेष प्रयास करें।

संभागायुक्त ने सीएमएचओ से कहा कि गाडरवारा में लगी मशीन के माध्यम से जिले में प्रतिदिन लगभग 15 कोविड सैंपल की जांच हो, यह सुनिश्चित करें। फीवर क्लीनिक प्रभावी रूप से संचालित हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। संभागायुक्त ने गेहूं व चना उपार्जन आदि की भी जानकारी ली। इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
घर पर ही करें योग: संभागायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोग अपने घरों पर ही योग करें। इसका व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। नर्मदा नदी तटों पर संक्रमण को देखते प्रतिबंध लगाए जाएं वनाधिकार पट्टे जो निरस्त किये गये हैं, उनकी समीक्षा करें। मौके पर जाकर राजस्व, वन विभाग के अधिकारी इसका भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। दावों को खारिज करने का आधार स्पष्ट हो। पीएचई दूषित पानी की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat