मुख्यालय पर नहीं हो रही कठोर कार्रवाई लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

0

नरसिंहपुर । जिले में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग ना किये जाने पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 20 जून को तेंदूखेड़ा वा गाडरवारा में इन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। किन्तु जिला मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उतनी कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा और ना ही कार्रवाई की जा रही जितना अन्य तहसीलों में प्रशासन द्वारा मुस्तैदी दिखाई जा रही है।

नगर मेें दो चार दिन में दो चार लोगों का जुर्माना करके मात्र औपचारिकता निभा दी जाती है। मुख्यालय पर ऐसा लगता कि जैसे शहर  को पूर्ण अनलाक कर दिया गया है।जगह-जगह लोगों का जमावड़ा, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती नजर आता है। सड़कों पर बिना मास्क के लोगों का निकलना और उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना करना लोगों के हौसले को बढ़ा रहा है। कार्रवाई ना होने की वजह से लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जो कि चिंतनीय है।

लोगों द्वारा बिना मास्क बिना दूरी बनाये  जगह.जगह झुण्ड बनाकर खड़े होना संक्रमण को खुला आमंत्रण है। हालाकि मुख्यालय पर छुटपुट कार्रवाई मात्र औपचारिक रूप से करी जा रही है। जो इस महामारी के समय पर्याप्त नही है।

तेंदूखेड़ा में 70 लोगों पर जुर्माना 

शनिवार को तेंदूखेड़ा में साप्ताहिक बाजार में बिना मास्क घूमने वाले राहगीरों, वाहन चालकों व दुकानदारों इस प्रकार 70 लोगों पर 7100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें हिदायत देते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के बारे में  प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा गया है। लोगों को कोविड- 19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया लोगों को बताया गया कि अपने हाथों को साबुन पानी से बार-बार धोयें। सेनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी  आरएस राजपूत, थाना प्रभारी राजेंद्र बागरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  धर्मेंद्र शर्मा, एसआई मनीष मरावी के साथ पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मचारी शामिल रहे।

गाडरवारा में कार्रवाई

गाडरवारा में शनिवार को एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, नायब तहसीलदार एवं नगर पालिका कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा नगर में बिना मास्क पहने लोगों पर 3300 रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat