तेंदूखेड़ा: प्री मानसून की बारिश ने खोली घटिया फोरलेन निर्माण की पोल, अब सड़क धसकने का अंदेशा

0

तेंदूखेड़ा। समयपूर्व आए प्री मानसून की बारिश ने जिले में हो रहे घटिया निर्माणों की पोल खोलकर रख दी है। 24 घंटे की बारिश में ही इन निर्माणों में बरती गई अनियमितता उजागर हो गई है। इसका ताजा उदाहरण तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत जारी फोरलेन सड़क का निर्माण है। घटिया निर्माण की कलई खुलता देख विभाग के अधिकारी-ठेकेदार लीपापोती में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा के हरसिद्धी मंदिर पहुंच मार्ग से लेकर घोघरा नाला के पुल के बीच मिट्टी का पुराव कर जो सड़क बनाई गई है। उसके नीचे डाली गई पुलिया में सही तरीके से मिट्टी पिचिंग नहीं की गई है। जिससे बरसात का पानी लगते ही नीचे की पूरी मिट्टी बह चुकी है। ऐसी स्थिति में यदि कोई भारी वाहन इस सड़क से निकलेगा तो सड़क धसकने की आशंका बनी हुई है। गंभीर हादसा घटित हो उसके पूर्व ही सुधार कार्य की महती आवश्यकता है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराई जाती रहे जिससे की बाद में किसी गंभीर हादसे की आशंका न रहे और कार्य गुणवत्ता से हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat