नरसिंहपुर : मूंग विक्रय के लिए जिले में 49 पंजीयन केन्द्र एवं 10 उपार्जन केन्द्र निर्धारित

0


नरसिंहपुर।  भारत सरकार की मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने के लिए जिले में 49 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर पंजीयन किया जा रहा है, जो 16 जून तक चलेगा। जिले में 49 पंजीयन केन्द्र स्थापित कर किसानों का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि  राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में इस वर्ष करीब 85 हजार हेक्टर में किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल ली गई है। मूंग की औसत उपज प्रति हेक्टर 15 से 16 क्विंटल तक प्राप्त हो रही है। जिले के 49 पंजीयन केन्द्रों पर अब तक 24500 से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन कार्य लगातार जारी है। 14 जून से कृषकों को मोबाइल एसएमएस भेजे जावेगें, जिसमें उपार्जन स्थान, विक्रय दिनांक एवं समय अंकित होगा। 15 जून से उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा। मूंग उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति द्वारा 10 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। उपार्जन केन्द्र  इस प्रकार हैं- कमल स्टोरेज गोटेगांव, श्रीजी- 2 बेयरहाउस गोटेगांव, आरआर आसवानी वेयरहाउस नरसिंहपुर, महावीर बेयरहाउस करेली, साईं बेयरहाउस करेली, पटैल बेयरहाउस करेली, रिषव बेयरहाउस गाडरवारा, दिस्या बेयरहाउस गाडरवारा, स्वामी बेयरहाउस गाडरवारा , मंडी गोदाम तेंदूखेड़ा हैं।
उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी मूंग फसल के विक्रय के लिए ग्राम के नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए किसान को अपनी बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर आदि के साथ पहुंचना होगा। एसएमएस प्राप्त होने पर किसान अपनी उपज की बिक्री कर समर्थन मूल्य की शासन की योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat