तेंदूखेड़ा: रविवार को टोटल लाकडाउन, विवाह में 50 से अधिक लोग शामिल हुए तो खैर नहीं 

0
तेंदूखेड़ा। नगर परिषद के तहत गठित वार्ड प्रबंधन समूह की बैठकों का आयोजन हो रहा है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 की महत्वपूर्ण बैठक पुरानी नगरपरिषद कार्यालय के सामने रामलीला मैदान में समूहों के सदस्यों की उपस्थिति में हुई। जिसमें संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन के पालन पर जोर दिया गया। साथ ही नगर की विभिन्न् समस्याओं को हल कराने भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में नई गाइड लाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शनिवार का लाकडाउन खत्म करते हुए साधारण बाजार खोले जाने केवल रविवार को ही लाकडाउन रखने की जानकारी दी गई। विवाह में दोनो पक्ष से कुल 50 लोगों की संख्या रखने, अंतिम यात्रा में 10 लोग शामिल रहने की जानकारी दी गई। नगर के पुराने जर्जर भ्ावनों के उचित रखरखाव, जमीदोज कर सार्वजनिक क्षेत्र में उपयोग करने, डोला सड़क मार्ग पर मुरम डाले जाने जानकारी दी गई। आगामी दिनों में पक्की सड़क बनाने, घ्ाोघ्ारा नाले के लंबित कार्यो को शीघ्ा्र पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने, आवासहीनो को भ्ाूमि उपलब्ध कराने के साथ पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई। वर्षाकाल और संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए नाली-नालों तथा भ्ाामा सडक मार्ग पर पार्क के सामने से नीचे पेट्रोल पंप तरफ निकले नाले की साफ-सफाई कराने, नगर परिषद क्षेत्र में बाहरी लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाने, सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किं ग रोकने कार्रवाई की बात कही गई। बैठक दौरान कोरोनाकाल में असमय दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में सीएमओ श्रीकांत पाटर, सुनील जैन, अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, किशोर राय, सुरेश साहू, राहुल अहिंसा सहित परिषद कर्मचारियों, सदस्यों की उपस्थिति रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat