नरसिंहपुर: रास सदस्य कैलाश सोनी बोले- भाजपा का उदय जनसेवा के लिए ही हुआ है

0
नरसिंहपुर। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 21 जून से 31 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला एवं मंडल स्तर पर नियुक्त किए गए प्रभ्ाारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षो की बैठक हुई। यह बैठक राज्यसभ्ाा सदस्य कैलाश सोनी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष इंजी. अभ्ािलाष मिश्रा, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, जिला महामंत्री वीरेंद्र फौजदार की उपस्थिती में की गई। बैठक में रास सदस्य श्री सोनी ने कहा कि आने वाले इन कार्यक्रमों के दो उद्देश्य है कि हम जिनके लिए कार्यक्रम कर रहे है उनकी उपस्थिती हो सके तथा कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति हो। भ्ााजपा एक ऐसी पार्टी है  जिसका उदय जनसेवा के लिए ही हुआ है।
श्री सोनी ने आगे कहा कि जब-जब भ्ााजपा की सरकार जहंा-जहंा बनी सभ्ाी क्षेत्रो मे असंभ्ाव कार्यो को संभ्ाव करने में परिलक्षित रही है। हमने अपने जीवनकाल में ऐेसी आपदा कभ्ाी नहीं देखी। विषम परिस्थिती में जो सराहनीय सहयोग भ्ााजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा दिया गया है, भ्ाोजन, दवाई, आर्थिक मदद, मानसिक सहयोग हर परिस्थिती में जरूरतमंद के साथ खड़े रहना यह पाठ हमंे पार्टी से मिला है। कोरोना काल में हमने पार्टी के 160 कार्यकर्ताओ को खो दिया है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि वैसे तो अभ्ाी किसी भ्ाी प्रकार से जोखिम उठाने की आवश्यकता तो नहीं है लेकिन समाज सेवा के लिए कार्य करने में जोखिम उठानी पड़ती है। हम सभ्ाी को कोरोना संबधित निर्देशों का पालन करते हुए दैनिक जीवन तो चलाना होगा।  जिस प्रकार से हमें कोरोना काल के दूसरे चक्र में आक्सीजन की भ्ाारी मात्रा में आवश्यकता पड़ी अब यह जरूरी नहीं की तीसरा चक्र ऐसा ही हो क्योकि वायरस अपना स्वभ्ााव लगातार परिवर्तन कर रहा है। आने वाले समय में हमें किस चीज की आवश्यकता पड़ती है जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा द्वारा आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओ को दायित्व देते हुए कहा कि सावधानी पूर्वक कार्यक्रम रचनात्मक होना चाहिए। नरसिंहपुर विधायक श्री पटेल ने वैक्सीन की महत्वता को बतााया।  21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम प्रभ्ाारी अमितेन्द्र नारोलिया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस 23 जून के कार्यक्रम का प्रभ्ाारी डॉ.हरगोविंद पटेल, 25 जून आपातकाल को काले दिवस कार्यक्रम के प्रभ्ाारी नीलकमल जैन, 27 जून  मन की बात कार्यक्रम के प्रभ्ाारी हरिप्रताप ममार बनाए गए।  बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्ांकर चौधरी एवं आभ्ाार प्रदशर््ान जिला उपाध्यक्ष भ्ागवानदास राय ने किया। कार्यक्रम में श्ाब्बीर उस्मानी, राव वीरेन्द्र सिंह, इंजी. प्रताप पटेल, बसंती पालीवाल, संध्या कोठारी, गौतम जैन, नवीन अग्रवाल, अजय प्रताप पटेल, कमल सिंह जाट, रमाकांत चौबे, मेरसिंह गुमास्ता, अखिलेश्ा ज्योतिषी,  मंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर, रजत चौहान, बृृजेश्ा पटेल, परषोत्तम पटेल, अश्ाोक भ्ाार्गव, बृृजेन्द्र पटेल, अभ्ािषेक पटेल, देवेन्द्र पटेल, नीलेश्ा ककोड़िया, रामदास कौरव, पीयूष जैन, कमलेश्ा कौरव, धुव्र चौरसिया, श्ािवकुमार राजपूत, प्रमोद श्रीवास्तव, जितेन्द्र चांदोरिया, अभ्ाय पचौरी, मुकेश्ा ठाकुर, श्ािवम श्रीवास्तव, देवीसिंह कौरव, दीपक दुबे, कैलाश पटेल, श्यामलाल लोधी, प्रखर दुबे, भ्ाोजराज जाटव, जितेन्द्र श्ार्मा आदि मौजूद रहे। जिला सहप्रवक्ता विपिन बैरागी ने बताया कि इस अवसर पर सभ्ाी कार्यकर्ताओ द्वारा नगर के जरूरतमंद एक हजार लोगो को एक-एक हजार रूपये की राशि सहायता के रूप मंे देने वाले पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन का सम्मान किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat