नरसिंहपुर: टीकाकरण का महाभियान आज से, पहले दिन 116 केंद्रों पर 12 हजार 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

0

नरसिंहपुर। कोविड टीकाकरण का महाभियान की शुरुआत 21 जून से जिले में भी हो रही है। दस दिन यानी 30 जून तक चलने वाले इस महाभियान के अंतर्गत जिलेभर में 18 साल से अधिक उम्र के करीब 50 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
ये जानकारी कलेक्टर वेदप्रकाश ने रविवार को नृसिंह भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिले महाभियान के पहले दिन 12 हजार 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलेभर में 116 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अहम बात ये है कि इस महाभियान में टीका लगने के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत सुबह 10 बजे से शुरू होकर डोज खत्म होने तक टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे। इसके पूर्व केंद्र संचालन का समय सुबह 10 से 6 बजे तक ही था। कलेक्टर के अनुसार महाभियान के अंतर्गत अगले दस दिन तक टीकाकरण को बढ़ावा देने, शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरक के रूप में प्रत्येक केंद्र पर धर्मगुरुओं, साहित्यकार, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक क्लबों से जुड़े लोग बुलाए जाएंगे। उनके अनुसार टीकाकरण में हर वर्ग की सहभागिता हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी-निजी स्कूल-कॉलेजों के माध्यम से टीकाकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बच्चों के स्कूलों में ये शिविर लगाने की योजना है ताकि शाला प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों-शिक्षकों का टीकाकरण करा सके। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना और मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी मौजूद रहे।
अब तक कुल टीकाकरण: कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 87 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि महाभियान को मिलाकर आने वाले दिनों में 8 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिशतता के लिहाज से जिले में दोनों डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 22 फीसद के करीब है। वहीं इस आंकड़े में यदि पहला डोज लगवाने वालों को भी जोड़ दें तो टीकाकरण की प्रतिशतता करीब 30 फीसद के आसपास हो जाती है, जो कि उत्साहजनक है।
7 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को लग चुका टीका: कोरोनाकाल के दौरान अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी सेवाएं देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना टीकाकरण के मामले में जिले की स्थिति बेहद अच्छी है। जिले में अब तक 7 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण हो चुका है। इन फ्रंटलाइन वर्कर्स में स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन, बिजली विभाग, नगरीय निकाय आदि से संबंधित कर्मचारी हैं। कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि ढाई सौ से कम ही फ्रंटलाइन वर्कर्स ऐसे हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। इन कर्मचारियों को विभागीय नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में इन लोगों से कहा गया है कि दोनों डोज लगवाएं अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा। इस आशय का आदेश कोषालय के अधिकारी को दे दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat