करेली: राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी की मांग-सालीचौका से चलाएं मोनोरेल, रेल मंत्री ने ले लिया निर्णय
करेली। जिले में सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने संपूर्ण जोन की वर्चुअल बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया है कि पूर्व से प्रस्तावित नरसिंहपुर-जबलपुर मोनो रेल को सालीचौका से चलाया जाए। रास सदस्य श्री सोनी इस संबंध में पूर्व में रेल मंत्री को पत्र भ्ाी लिख चुके हैं। वर्चुअल बैठक में रास सदस्य श्री सोनी ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इस मोनोरेल को सालीचौका से चलाया जाए जिससे संपूर्ण जिले को इसका लाभ मिल सकेगा। अकेले नरसिंहपुर से चलाने में लोगों को उतना लाभ नहीं मिलेगा जितना कि यहां से इसका स्टार्टर प्वाइंट देने से मिलेगा ।यहां से ज्यादा से ज्यादा आम जनता इसका लाभ ले सकेगी। इस पर तत्काल ही श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसका तत्काल परीक्षण करें। यह पहला मौका नहीं है जब श्री सोनी ने रेल व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किया हो पूर्व में भी अनेकों ट्रेनों के ठहराव के लिए श्री सोनी अपनी बात रख चुके हैं। साथ ही वर्चुअल बैठक में सराफा व्यवसाय की कठिनाइयों से भी उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि संपूर्ण मप्र में कुल 12 स्थान हाल मार्क के लिए हैं इसमें उन्हें बहुत कठिनाई जा रही है। इसलिए ऐसे में लोगों को समय है और इसमें हो रही कठिनाइयों को एक बार अवश्य सुने तब जाकर ही इसे लागू करना चाहिए। इस पर श्री गोयल ने कहा कि जब तक संपूर्ण व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक लोगों को इसमें दंडित नहीं किया जाएगा। साथ ही श्री सोनी ने श्री गोयल को अवगत कराया है कि अन्य कारीगरों का कहना है कि सरकार 20 कैरेट को भी अलाउ करें जिससे स्थानीय कारीगरों को भी काम मिल सके। इस पर श्री गोयल ने कहा कि इसका परीक्षण किया जा रहा है। यह वर्चुअल बैठक रेल मंत्री श्री गोयल ने स्वयं आयोजित की थी जिससे वह जोन के सभी सांसदों से मुखातिब हुए और उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण मुलाकात संभव नहीं थी उसका यही एक सरल रास्ता उन्होंने चुना।