नरसिंहपुर: कलेक्टर वेदप्रकाश का नया लक्ष्य-हर माह लगें दो लाख से अधिक कोरोना टीका, महाभियान के रिकार्ड पर थपथपाई पीठ

0

 

नरसिंहपुर। मंगलवार को समय सीमा बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर।

नरसिंहपुर। जिले में हर माह दो लाख से अधिक कोरोना टीका लगाने का नया लक्ष्य कलेक्टर वेदप्रकाश ने तय किया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर वेद प्रकाश ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए वे समय सीमा के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें, प्रकरणों की स्वयं मॉनीटरिंग करें। कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य की 137 प्रतिशत उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले की पूरी टीम की पीठ थपथापाई, उन्हें धन्यवाद अदा किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में टीकाकरण की गति में कमी नहीं आनी चाहिए। टीकाकरण इसी तरह से आगे भी जारी रहेगा। आगामी सितंबर माह तक जिले में करीब 6.5 लाख वैक्सीन और लगाने का लक्ष्य है। हर माह दो लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जाना है।
बैठक में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान इलाज के लिए सहायता के एक प्रकरण में कलेक्टर ने सीएमएचओ को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष विंग के लिए जिला अस्पताल में एक कक्ष उपलब्ध कराने और समन्वय कर जरूरतमंदों को लाभांवित करने की बात कही। कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को जिले में आयुष परिसर में हर्बल गार्डन विकसित करने और इसके लिए पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उन विभागों की समीक्षा की, जिनके अधिक संख्या में प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम आरएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर जीसी डेहरिया, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन, ओएसडी वैक्सीनेशन व उप संचालक सामाजिक न्याय अंजना त्रिपाठी सहित विभिन्न् विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat