नशामुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय पैनल डिस्कशन में देशभर से चुने गए 10 कलेक्टर्स में नरसिंहपुर के वेदप्रकाश भी शामिल, मप्र से इकलौते

0

 

नरसिंहपुर। नशा मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय स्तर की नशीले पदार्थों के बिना स्वस्थ समुदायों के लिए स्थानीय कार्रवाई” विषय पर वर्चुअल पैनल डिस्कशन में कलेक्टर नरसिंहपुर श्री वेद प्रकाश शुक्रवार को शामिल हुये। इस वर्चुअल डिस्कशन में देश के केवल 10 कलेक्टर्स शामिल हुए। जिनमें मध्यप्रदेश से मात्र नरसिंहपुर कलेक्टर थे। इस डिस्कशन में उन कलेक्टर्स को शामिल किया गया था, जिन्होंने नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने जिले में उल्लेखनीय प्रेरक कार्य किए थे। सभी कलेक्टर्स ने नशा मुक्ति के लिए किये गये कार्यों के अनुभव को साझा किया और वर्ष 2022 की नशा मुक्ति की आगामी रणनीति बताई। यह पैनल डिस्कशन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
पैनल डिस्कशन में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में चलाये गये नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी और आगामी रणनीति बताई। उन्होंने बताया कि जिले के नर्मदा तट के 35 गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए चिन्हित किया गया। नशा करने वालों को खेल- कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, इसके लिए उनकी फुटबाल, कबड्डी, चित्रकलां आदि की प्रतिस्पर्धा कराई गई। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिये गये। यूथ क्लब विशेष रूप से बच्चों और उनके अभिभावकों को अभियान से जोड़ा गया। बच्चों ने अपने अभिभावकों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। जिले के 4500 स्वसहायता समूहों के करीब 45 हजार सदस्यों के माध्यम से अभियान को गति दी गई। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा ब्रांड एम्बेसडर और गार्जियन क्लब बनाए गए। उल्लेखनीय है कि जिले में नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक चलाया गया। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्ति के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों, अभूतपूर्व प्रयासों के कारण नरसिंहपुर जि;ले को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। नरसिंहपुर को बेस्ट परफॉर्मंिग जि;ले के रूप में स्थान मिला। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश को राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान जिले में किये जा रहे बेहतरीन कार्यों के लिए बेस्ट इनोवेटर- ट्रेल ब्लेजर्स के रूप में सराहा गया। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की पहल को देश के उन गिने- चुने प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर में शामिल किया गया, जिन्होंने नशा मुक्ति के लिए अलग ढंग से पहल की। नरसिंहपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश को समाज के सभी वर्गों युवाओं, बच्चों, महिलाओं और नशे से प्रभावित होने वाले वर्गों के बीच प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat