नरसिंहपुर: लक्ष्य से पांच फीसद से अधिक लगी वैक्सीन, एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ लगवाए टीके

0

 

नरसिंहपुर। कोरोना टीकाकरण महाअभियान में हर उम्र के लोगों में टीके के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। जिले के सभी चिंहित केंद्रों पर लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। बीते गुरुवार की बात करें तो 91 टीकाकरण केंद्रों पर 10 हजार 471 नागरिकों को कोविड 19 का टीका शाम 6.30 बजे तक लगाया गया। शासन द्वारा गुरुवार को जिले को 10 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिले को शासन से मिले लक्ष्य के मुकाबले वैक्सीनेशन में 104.71 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गई।
जिले में बीते गुरुवार को दोपहर एक बजे तक 5 हजार 622 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। इसी तरह दोपहर 2 बजे तक 8 हजार 115 लोगों को, अपरान्ह 3 बजे तक 9 हजार 187 लोगों को, शाम 5 बजे तक 10 हजार 140 लोगों, शाम 6 बजे तक 10 हजार 450 लोगों को और शाम 6.30 बजे तक 10 हजार 471 लोगों का वैक्सीन लग चुकी थी, जो लक्ष्य का 104.71 प्रतिशत था।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने वैक्सीनेशन अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले की पूरी टीम और सभी नागरिकों को के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद दिया है।
तीन पीढ़ियों ने लगवाई वैक्सीन: वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत तीसरे दिन गुरूवार को एमएलबी स्कूल में उमरिया ग्राम से तीन पीढ़ियां बेटा, मां और दादी एक साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उमरिया के रामकुमार मेहरा, उनकी मां सुनीता मेहरा और 65 वर्षीय उनकी दादी इमरती बाई मेहरा ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वे कोरोना से अपनी सुरक्षा के बारे में बेहद आश्वस्त दिखे। इमरती बाई ने कहा कि हमने टीका लगवाकर सुरक्षा प्राप्त कर ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat