नरसिंहपुर: अवैध भटि्टयों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी मुहिम, 128 लोगों से जब्त तीन वाहन, 722 लीटर शराब

0

 

नरसिंहपुर। जिले में अवैध शराब का विक्रय बढ़ने के साथ ही हाथ भटि्टयों से भी जमकर शराब उतारी जा रही है। जिस पर अंकुश्ा लगाने के लिए एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इसके अंतर्गत थाना स्तर पर गठित की विशेष टीमों द्वारा 128 लोगों पर कार्रवाई की है साथ ही तीन वाहन भ्ाी जब्त किए है।
अभ्ाियान में थाना कोतवाली में 13 प्रकरणों में 13 आरोपियों से 12 लीटर देशी एवं 99 लीटर हाथ शराब, थाना स्टेशनगंज 21 प्रकरणों में 21 आरोपियों से 96 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना करेली 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों से 8 लीटर देशी एवं 120 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना गोटेगांव 10 प्रकरणों में 10 से 11 लीटर देशी एवं 34 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना ठेमी 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों से 34 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना मुंगवानी 8 प्रकरणों में 8 से 72 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना गाडरवारा 14 प्रकरणों में 14 से 6 लीटर देशी एवं 54 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना सांईखेड़ा 6 प्रकरणों में 6 से 22 लीटर देशी शराब, थाना चीचली 6 प्रकरणों में 6 से 20 लीटर देशी एवं 23 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना डोंगरगांव 3 प्रकरणों में 3 आरोपियों से 15 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना सुआतला 9 प्रकरणों में 9 से 54 लीटर हाथ भट्टी शराब, थाना तेंदूखेडा 9 प्रकरणों में 9 से 5 लीटर देशी एवं 34 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं थाना पलोहा 5 प्रकरणों में 5 आरोपियों से 9 लीटर देशी एवं 4 लीटर हाथ भट्टी शराब पकड़ने की कार्रवाई की गई। इस प्रकार अभियान के दौरान 15 जून से 23 जून तक 128 आरोपियों से हाथ भट्टी में बनी कुल 639 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 93 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। परिवहन में लिप्त 3 दो पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat