चंद घंटों में खत्म हो रही डोज, नरसिंहपुर को शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला नगर बनाने पर जोर
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर शहरी क्षेत्र को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाला शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, नतीजा ये है कि कई केंद्रों पर भारी संख्या में उमड़ रही भीड़ के चलते चंद घंटों में ही डोज खत्म होने लगे हैं। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारी इस बात से उत्साहित और आशांवित हैं कि कुछ दिनों में ही शहरी क्षेत्र का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा।
शनिवार को महाअभियान में 132 केंद्रों पर लोगांे की कतार लगी तो चंद घंटो में ही केंद्रों को मिले डोज खत्म हो गए। जिले को 132 टीकाकरण केंद्रों के लिए 15 हजार डोज मिले थे। वहीं जिले की बात करें तो अब तक सवा दो लाख लोगांे से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। शनिवार को करकबेल से लगे ग्राम बौछार के टीकाकरण केंद्र पर 100 डोज लगना निर्धारित किया गया था। लेकिन यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन जब केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि 30 डोज लग चुके हैं और 70 शेष हैं। जबकि केंद्र पर 100 से ज्यादा लोगों की कतार है। जिससे सीएमएचओ ने यहां पुलिस की मदद से लाइन में लगी महिलाओं के लिए टोकन बंटवाए ताकि महिलाओं का बिना टीका के न लौटना पड़े। यही स्थिति जिले के अन्य केंद्रों की रही। नरसिंहपुर शहरी क्षेत्र में ही दो वार्डो में अधिक बार टीकाकरण केंद्र बनने से दोनों स्थानों पर जब डोज बचने की स्थिति बनी तो दोनों केंद्रों के डोज एमएलबी स्कूल के केंद्र पर बुलाए गए जहां टीका लगवाने के लिए लोगों की लाइन लगी थी।
टीकाकरण ने यूं पकड़ी रफ्तार: शनिवार को 132 केंद्रों पर 15 हजार डोज लगाने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों, स्वयंसेवी सदस्यों की करीब 135 टीम सक्रिय रहीं। दोपहर एक बजे तक 8 हजार 654 लोगांे को टीका लग चुका था। वहीं दोपहर 2 बजे तक आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 43 हो गया।
इनका ये है कहना
जिला प्रशासन का प्रयास है कि नरसिंहपुर को शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला शहर बनाया जाए। सभी वार्डों में केंद्र बनाकर टीकाकरण हो रहा है। उम्मीद है जल्दी ही प्रयास सफल होगा क्योंकि बहुत से वार्डों में अब केंद्र बन रहे है तो डोज बच रहे हैं। लोगांे में जागरूकता बढ़ी है, बौछार में ही भ्ाीड़ के कारण टोकन बांटने पड़े।
डॉ. मुकेश जैन, सीएमएचओ नरसिंहपुर