Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। रविवार को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की सभी ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश ने पहले चरण में 40 बड़ी ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक बुलाई। जिसमें कहा कि लोगों की अधिक आवाजाही के मददेनजर नरसिंहपुर शहरी एवं ग्रामीण जनपद क्षेत्र में सबसे पहले शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जनपद नरसिंहपुर की बड़ी 40 ग्राम पंचायतों पर पहले फोकस किया जा रहा है। चेतावनी दी गई कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर नेे निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के आधार पर इसका आंकलन कर लिया जाए कि अब तक कितना वैक्सीनेशन हो चुका है और कितना शेष है। कम टीकाकरण और आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान देना होगा। शतप्रतिशत टीकाकरण की प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। आवश्यकता के अनुसार संबंधित स्थानों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के संबंध में कोई अफवाह या भ्रम हो, तो उसे दूर किया जाए। तीसरी लहर की आशंका को वैक्सीनेशन से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि वे स्वयं और उनके परिजन भी वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। स्वसहायता समूहों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। उनके लिए भी अलग से शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई और सुझाव लिए गए। सचिवों से कहा गया कि वे वैक्सीनेशन की आवश्यकता वाले स्थानों से अवगत कराएं। ताकि वहां वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाए जा सकें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसीईओ एससी अग्रवाल और संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे।