नरसिंहपुर: बारिश का पानी न चुए इसलिए सुधार रहे थे छप्पर, विवाद इतना बढ़ा कि हो गए पांच घायल
नरसिंहपुर। सालीचौका चौकी के ग्राम पनागर ढाना में दो पड़ोसियो के बीच घर के छप्पर में हो रहे सुधार कार्य को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में पहले हाथापाई हुई और फिर लाठियां चली तो दोनों पक्षो के 5 लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला शामिल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला कायम किया है।
सालीचौका चौकी प्रभारी एसआई एचआर मानकर ने बताया कि पनागर ढाना निवासी पहलवान गुर्जर और हरिगोविंद गुर्जर का मकान एक दूसरे से सटा हुआ है। बीते शनिवार को पहलवान गुर्जर अपने घर के छप्पर का सुधार कार्य कर रहा था। जिसमें हरिगोविंद की ओर से कहा गया कि वह छप्पर इस तरह न करें कि छप्पर का पानी उसके घर की दीवार पर गिरे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से पहलवान, राहुल गुर्जर व मोहन गुर्जर को चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष से हरिगोविंद व गिरिजाबाई गुर्जर को चोट आई है। घायलों का मुलाहजा कराया गया है और दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया है।