गाडरवारा: स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आई ऐसी नौबत कि, टीका लगवाने डालने पड़ रहे पीले चावल

0

गाडरवारा/सांईखेड़ा। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे अहम है। संक्रमण के दौर में कई लोग अपनों को खो चुके हैं। बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सचेत नहीं हैं। ऐसे लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने वालेंटियर्स व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ताजा उदाहरण पीले चावल डालने का है। उम्मीद है कि इससे अधिक से अध्ािक लोग टीकाकरण करा लें।
तहसील के समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा लोगों के घर-घर जाकर पीले चावल डालकर टीका लगवाने आमंत्रण दिया जा रहा है। गाडरवारा की एमपीइबी कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास बने टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने के लिए श्री बसेड़िया ने घर-घर संपर्क किया। कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह पर ध्यान न देने और जागरूक होकर वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। श्री बसेड़िया के साथ राघवेंद्र भार्गव, अमित नेमा, प्रिंस बसेड़िया आदि सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat