पास करने के लिए पेरेण्टस से मांगे जा रहे पैसे, सीबीएसई के अधिकारियों ने किया सतर्क

0

 नरसिंहपुर।  सीबीएसई की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं का डेटा लीक हुआ है।  ठगबाज केंद्रीय विद्यालय समेत जिले के सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को फोन करके उन्हें पाल्य के फेल होने का रिजल्ट बताकर पास करवाने के लिए 15 से 20 हजार रूपये की मांग  कर रहे हैं।  यह मामला संज्ञान में लाए जाने पर सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने अभिभावकों-विद्यार्थियों के लिए सतर्क  किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीर मानकर जांच करने की बात कही है।
जिला मुख्यालय समेत जिले की विभिन्न् तहसीलों में स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने हाल ही में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। सभी मुख्य विषयों की परीक्षा हो चुकी है, जबकि वैकल्पिक विषयों की परीक्षा शेष है। ये कब तक होंगी, इसे लेकर सीबीएसई ने अब तक कोई जानकारी अपडेट नहीं की है। ये पेपर होंगे या नहीं नहीं होंगे, विद्यार्थियों को इन विषयों में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा कि नहीं, इसे लेकर भी आदेश नहीं है। बावजूद इसके सीबीएसई दिल्ली का हवाला देकर कतिपय स्कैमर्स दावा कर रहे हैं कि 25 जून को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। अब तक करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के पास इस तरह के कॉल्स पहुंच चुके हैं। कॉल करने वाले खुद को परीक्षा विभाग का डाटा एंट्री ऑपरेटर बताकर धन की मांग कर रहे हैं।
इन नंबर से आ रहे कॉल्स

  • 8582968427
  • 7477666261
  • 7632935652
    ये दिया खाता नंबर- खाताधारक व नंबर- आकाश सॉ- एसी/36899831286 आईएफसी कोड एसबीआईएन 0000691

     ये सौ फीसदी डेटा हैकिंग का मामला है। इस बारे में आज ही मुझे एक अभिभावक ने शिकायत की है, इसमें कॉल करने वाले की ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ विभिन्न् मोबाइल नंबर, बैंक खातों की जानकारी है। अधिकृत रूप से अभी शिकायत नहीं है, फिर हम छात्र-छात्राओं के हित में जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ये देखेंगे कि कहीं स्थानीय स्तर से ही किसी विद्यार्थी का डेटा हैक तो नहीं हुआ है। इसके बाद उच्च स्तर पर जांच की जाएगी। मोबाइल नंबर व खाता नंबर ट्रेस किए जाएंगे।                            डॉ. गुरुकरण सिंह, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर।

  • इस तरह की कॉल्स सीबीएसई की ओर से नहीं हो सकती। बोर्ड का परीक्षा परिणाम पूरी तरह से गोपनीय रहता है। छात्र-छात्राओं को किसी भी कॉल्स पर भरोसा नहीं करना है। ऐसे फोन करने वाले ठगबाज हो सकते हैं। जहां तक बात इन विद्यार्थियों के डेटा लीक होने की है तो यह साइबर क्राइम का मामला है। अभिभावकों को तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करनी चाहिए। बोर्ड परीक्षा में अभी तो कई विषय बाकी हैं, ऐसे में रिजल्ट कब आएगा, इसकी कोई सूचना नहीं है।             राजेश कुमार चंदेल, पूर्व सहोदय अध्यक्ष व सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जबलपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat