नरसिंहपुर: डीजल-पेट्रोल समेत जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों ने किया हलाकान, आम आदमी ने सौंपा ज्ञापन

0

 

नरसिंहपुर। आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के विरोध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में बताया कि एक ओर प्रदेश की जनता महामारी से प्रभावित है। महामारी से देश-प्रदेश में लाखों लोगों की मृत्यु हुई हैं, उसके अलावा इस बीमारी के कारण लोगों की जमा पूंजी भी निजी अस्पतालों की लूट की भेंट चढ़ गई है। अब जबकि उनके पास रोजगार भी नहीं है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके महंगाई को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के अधिक दामों की वजह से आवागमन एवं ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है। जिससे सामान्य जन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। बिजली बिल के नाम पर भी प्रदेश की आपदाग्रस्त जनता को बिजली कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से लूटा जा रहा है। भीषण महंगाई व वैश्विक महामारी के दौर में सामान्य व्यक्ति का जीवकोपार्जन कठिन हो गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार भी दिल्ली सरकार की तरह तत्काल ही पेट्रोल डीजल से अतिरिक्त शुल्क, सेस हटाकर वैट कम किया जाए। ताकि प्रदेश की जनता को भी पेट्रोल और डीजल के दामों से राहत मिल सके। यदि राज्य सरकार द्वारा अपने असीमित व अनर्गल राज्य करों को अविलंब कम नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी जनहित में आंदोलन करने विवश होगी। ज्ञापन देते समय आप के जिला अध्यक्ष बाबूलाल पटेल, जिला सचिव नरेश भार्गव, शैलेन्द्र सिंह जाट, रामकुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat