नरसिंहपुर: टीकाकरण के लिए मिले थे 11 हजार डोज, लेकिन लगाने पड़ गए 12 हजार से अधिक टीके, लोग कह रहे अब ये

0

नरसिंहपुर। टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत सोमवार को 102 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसके लिए साढ़े 11 हजार डोज मिले थे लेकिन केंद्रों पर लोगों की आवक अच्छी होने से शाम तक जिले में 12 हजार 6 लोगों को कोविड का टीका लगा। जिले में केंद्रों की संख्या अधिक होने से ज्यादातर केंद्रों पर लाइन लगने की नौबत नहीं रही। सोमवार को जिले के 102 केंद्रों पर साढ़े 11 हजार डोज लगाने टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। लोग उत्साह से टीका लगवाने के लिए पहुंचे जिससे दोपहर 2 बजे तक 9 हजार 865 लोगों का टीकाकरण हो गया। वहीं दोपहर 3 बजे यह संख्या बढ़कर 11 हजार 373 और शाम 4 बजे 11 हजार 711 तक पहुंच गई। जिले में शाम 5 बजे तक 12 हजार 6 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी।
जिले के ग्राम निवारी के महेश प्रसाद चौरसिया ने परिवार के 4 सदस्यों के साथ एमएलबी स्कूल टीका लगवाने आए। उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए सभी सदस्यों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैंने मानसिक नि:शक्त अपनी दो बेटियों प्रीति एवं मोहिनी, बहन रेवती बाई और मेरे भाई की पत्नी सरोज को केंद्र लाकर वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगवाएं।
मचवारा से साथ आए 4 दोस्त: जिले के ग्राम मचवारा से एमएलबी स्कूल के केंद्र पर हुकुम साहू, रामसुंदर लोधी, लखन लोधी और महेन्द्र जारौलिया ने एक साथ वैक्सीन लगवाई। युवकों ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने एक साथ आने का निश्चय किया था। केंद्र पर व्यवस्थाएं अच्छी हैं।
गुना के वीरन सेन ने सपत्नीक लगवाया टीका: सोमवार को गुना जिले के निवासी वीरन सेन ने मुशरान वार्ड में बने टीकाकरण केंद्र में अपनी पत्नी रीना सेन के साथ पहुंचकर टीका लगवाया। वीरन सेन सड़क निर्माण एजेंसी में काम करते हैं और अभी उनका काम जिले में चल रहा है। वीरन ने बताया कि हमें इस बात का पक्का भरोसा है कि यदि हम वैक्सीन लगवाएंगे तो कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat