ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 3 इंजीनियर निलंबित

0

भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर जिले में पदस्थ तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर आउटसोर्स एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार रात इंदौर से भोपाल आते वक्त इंदौर बायपास से गुजर रहे थे। वहाँ निरीक्षण के दौरान मेंटेनेंस में लापरवाही पाई गई। उन्होंने स्वयं कुछ स्थानों पर विद्युत संपत्ति के पास से पेड़ की शाखाएँ और झाड़ियाँ हटाईं। इस मौके पर उन्होंने मेंटेनेंस का कार्य गंभीरता से करने और उपभोक्ता सेवाओं पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मांगलिया स्थित ग्रिड, मांगलिया ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय एवं महालक्ष्मी नगर जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। यहाँ आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी कार्यों में लापरवाही पाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रबंध निदेशक अमित तोमर को दिए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मंगलवार को मप्रपक्षेविविकं के कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे ने इंदौर उत्तर संभाग के कार्यपालन यंत्री मनेंद्र  गर्ग, उत्तर संभाग के एच.टी. मेंटेनेंस प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर प्रदीप दांगी एवं मांगलिया विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी जूनियर इंजीनियर  अशोक ठाकुर को निलंबित कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat