नरसिंहपुर में पुराने कोतवाली भवन में होगी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई

0
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में स्टेडियम ग्राउंड के सामने पुराने कोतवाली भवन में महिला थाना स्थापित किया गया है। यहां पर महिलाओं से संबंधित अपराधों की सुनवाई होगी, यहां पदस्थ स्टाफ त्वरित कार्रवाई भी करेगा। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव समेत एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी कौशल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध राजेश्वरी कौरव की मौजूदगी में गुरुवार को कॉलेज की छात्राओं ने इस थाने का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संध्या कोठारी, वन स्टॅाप सेंटर संचालिका संध्या काले, शिशुगृह से सुनीता दुबे, परामर्श केंद्र काउंसलर एड. विनय जैन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी साथ ही स्कूल, कॅालेज की छात्राएं उपस्थित रही। थाना के संचालन के लिए पृथक से महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पदस्थ किया गया है। उक्त महिला थाना की समस्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एएसपी श्री शिवहरे, महिला अपराध प्रकोष्ठ उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कौरव के मार्गदर्शन में की जाएगी। महिला थाना प्रभारी के पद पर एसआइ शिवकुमारी तिवारी एवं अन्य महिला कर्मचारियों को पदस्थ किया गया है।
ये है उद्देश्य: पीड़ित महिला को संवेदनशीलता से सुनवाई मिले, उपयुक्त वातावरण अपनी पीड़ा को व्यक्त करने को मिले, सुरक्षा का एहसास हो, जरूरत के अनुसार वांछित सहायता मिलेगी। प्रत्येक महिला पर हुए अपराधों को गंभीरता से लिया जाएगा, महिला की सुनवाई के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित अधिकारी उसके प्रकरण पर समुचित कार्रवाई कर सकेगें। उल्लेखनीय है कि उक्त महिला थाना पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई के साथ जिले में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए मानव दुर्व्यहार निरोधी इकाई एएचटीयू के रूप में भी कार्य करेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat