नरसिंहपुर: नर्मदा के प्रतिबंधित घाटों से रेत खोद रहे माफियाओं पर लगे रासुका, पूर्व जिपं अध्यक्ष ने दोहराई फिर ये मांग

0
 
नरसिंहपुर नर्मदा समेत विभिन्न् नदियों के प्रतिबंधित घाटों पर स्थानीय माफियाओं द्वारा कराया जा रहा अवैध रेत खनन का मामला फिर गूंजने लगा है। शासन द्वारा 30 जून से जिले में खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद माफिया आदेश मानने को तैयार नहीं है। हाल ही मंे कुड़ी व शगुन घाट की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें रेत का अवैध खनन-परिवहन बदस्तूर नजर आया।
इसे लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र पटेल गुड्डू ने मोर्चा खोलते हुए अपनी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कलेक्टर-एसपी को टि्वटर के माध्यम से सोमवार को भेजी। श्री पटेल ने अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नर्मदा के प्रतिबंधित कुड़ी व शगुन घाटों में बीते दिवस जिला खनिज विभाग ने दबिश देकर अवैध रूप से किया जा रहा रेत का खनन पकड़ा था। हालांकि दबिश की जानकारी लगते ही माफिया फरार हो गए थे लेकिन दबिश टीम ने रेत से भरे एक डंपर को जब्त कर लिया था। यह मामला सामने आने के बाद बीते साल यहीं से नर्मदा प्रवाह यात्रा शुरू करने वाले पूर्व जिपं अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कलेक्टर व एसपी को टि्वटर के जरिए शिकायत भेजी। इसमें मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक में कही गई उनकी वह बात स्मरण दिलाई गई जिसमें बोला गया था कि अवैध खनन से सरकार की बदनामी होती है। वहीं कलेक्टर नरसिंहपुर से मांग की गई कि अवैध खनन में लिप्त लोग करोड़ों के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक से उनकी मांग रही कि अवैध खनन, रेत के अवैध परिवहन पर भी कार्रवाई हो।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat