नरसिंहपुर: सामूहिक रूप से अधिकारियों ने किया उपवास, सीबीआई-एसआइटी से आत्महत्या की जांच कराने की मांग
नरसिंहपुर। खरगौन जिले के भीकनपुर जनपद सीईओ की आत्महत्या मामले में जनपद सीइओ ने सीबीआई अथवा एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
सोमवार को सीईओ संघ ने सामूहिक अवकाश लेकर जनपद मैदान में घटना के विरोध स्वरूप सामूहिक उपवास किया व दिवंगत सीइओ को श्रद्धाजंलि दी। सीईओ संघ की हड़ताल के चलते जनपदों में विभिन्न् गांवों से आए लोग परेशान होते नजर आए। सभी काम ठप रहे।
जनपद सीईओ के साथ समर्थन में सभी कर्मचारी संगठन,पीसीओ, एडीओ,संविदा कर्मचारियों ने भी सामूहिक उपवास में हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने मांग की है कि मृतक सीइओ ने सुसाइड नोट में जिन नामों का जिक्र किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। साथ ही प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। राजनैतिक हस्तक्षेप से उनके कार्यक्षेत्र को मुक्त रखा जाए। जिससे वह निर्बाध होकर प्रदेश के विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। एसीईओ सतीश अग्रवाल ने बताया कि मामले में आगामी 8 जुलाई को ज्ञापन देने की कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है।