नरसिंहपुर: युवक कांग्रेस-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वन मंत्री को दिखा रहे थे काले झंडे
नरसिंहपुर। प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के आगमन पर काले झंडे दिखाने का प्रयास करने के लिए खड़े युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंत्री के आने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। सभ्ाी कार्यकर्ताओं को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा गया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पहले समझाइश दी गई लेकिन जब विरोध प्रदर्शन नहीं रूका और गुलाब चौराहा के पास कार्यकर्ता विरोध करते रहे तो बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने जबरन उन्हें पकड़ा और वाहनों में बिठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है। जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं खराब हैं। कोरोना काल में लोगों को अस्पतालों में लूटा गया और जिला चिकित्सालय में सुविधाओं के अभाव में लोगों की मौतें हुईं। श्री चौरसिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जगह-जगह टोल नाके लगाकर लूट मचा रही है। रोड बनी नही और टैक्स पर टैक्स सरकार ले रही है। पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश यादव, जग्गी सोनी, प्रदेश सोशल मीडिया समन्वयक प्रियंक कहार, प्रदेश सोशल मीडिया एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर बटरी, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष ईशान राय, अभिषेक जाट, गोल्डी खान, अभिषेक प्रजापति, सारांश यादव, शिवम पाठक, शारदा नेमा आदि ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जनविरोधी बताया।