गाडरवारा: स्कूल खोलने के आदेश को बताया धता, गायब मिले शिक्षक, अब नोटिस देने की तैयारी, जानें कहां का है मामला

0
गाडरवारा। सांईखेड़ा बीइओ सुनीता पटेल ने शनिवार को सहायक ग्रेड 3 अमित पटेल के साथ विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल झांझनखेड़ा  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमगांव छोटा, शासकीय प्राथमिक शाला कामती, सेटेलाइट शाला जमाड़ा, गाडरवारा में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विधालय, गंज प्राथमिक शाला एवं टाउन प्राथमिक शाला, किसानी प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण में  गंज प्राथमिक शाला एवं टाउन प्राथमिक शाला गाडरवारा बंद मिली और शिक्षक गायब मिले। इसी तरह किसानी स्कूल में एक शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं।। इसके अलावा शासकीय हाईस्कूल झांझन खेड़ा में भी 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।  बीईओ श्रीमती पटेल ने बताया की अनुपस्थित शिक्षको पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विकासखंड के सभी शिक्षको से अपील की है की सभी शालाएं समय पर खुले एवं बंद हो, आगामी समय में सतत रूप से निरीक्षण होते रहेंगे।
घर-घर जाकर शिक्षक करा रहे बच्चों का प्रवेश: गाडरवारा क्षेत्र में  शासकीय शालाओं में इन दिनों बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया जारी है। कोरोना महामारी से अभी विद्यार्थियों का शाला में आना वर्जित है। केवल शालाओं को खोलने, पूरे समय शिक्षकों के उपस्थित रहने व प्रवेश संबंधी कार्य को करने,आनलॉइन शिक्षण के लिए ग्रुप तैयार करने के निर्देश हैं। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक घर-घर जाकर भी बच्चों के प्रवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में  शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा के शिक्षक हल्केवीर पटेल व मनीष पटेल घर-घर संपर्क कर रहे है। लोगांे को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat