नरसिंहपुर: गैस सिलेंडर के नीचे बैठा सांप ताक रहा था घरवालों को, शुक्र है समय पर पहुंच गया बचाव दल

0

नरसिंहपुर। मानसूनकाल में सांपों का बिल से निकलकर घरों, मकानों, दुकानों में प्रवेश करना आम हो जाता है। खासकर ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में इस तरह की घटनाएं बहुतायात में होती हैं। इसी तरह का एक मामला बीते दिवस सालीचौका में देखने को मिला। यहां एक ग्रामीण के घर गैस सिलेंडर के नीचे बैठा जहरीला सांप घरवालों को ताक रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीण के परिजनों को हुई तो वे घबरा गए। हो-हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए लेकिन उनके चेहरों पर भी दहशत का भाव रहा। इसी बीच मामले की सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद बारहबड़ा परिक्षेत्र से आई तीन सदस्यीय टीम ने सर्प को पकड़कर लोहे के डिब्बे में कैद किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा। कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक राजेंद्र शर्मा, वनरक्षक घनश्याम श्रीवास, वाहन चालक नारायण वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat