नरसिंहपुर: ग्रामीण के हाथ-पैर बांधकर किया अपहरण, पकड़े जाने के डर से करौंदी में युवक को फेंककर भागे बदमाश
नरसिंहपुर। जिले के पलोहाबड़ा थाना के ग्राम सांगई आमपुरा निवासी एक ग्रामीण का जमीन संबंधी विवाद को लेकर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगांे के खिलाफ धारा 364, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में ग्रामीण की पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं मंगलवार की सुुबह अपहृत ग्रामीण तेंदूखेड़ा थाना के तहत आने वाले ग्राम करौंदी में सड़क किनारे मिला जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। जिसे तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पलोहाबड़ा थाना प्रभारी एसआइ डीआर बघेल ने बताया कि सांगई आमपुरा निवासी सुषमा केवट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे 4 लोगों ने उसके पति देवकरण पिता राधेलाल केवट 28 वर्ष का अपहरण कर लिया है। जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में लिया। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली के तेंदूख्ोड़ा थाना के ग्राम करौंदी के पास देवकरण अचेत हालत में सड़क किनारे पड़ा था। जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, और उसका किसी सफेद रंग की कार से 4 लोगों ने अपहरण करते हुए मारपीट की और फिर हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में गाडरवारा निवासी रिषी राय, श्रीकांत राय व अन्य दो के खिलाफ धारा 364, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित की जांच तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
यह है विवाद ही वजह: पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि जो आरोपित पक्ष है उसकी करीब 10 एकड़ जमीन है। जिस पर पीड़ित देवकरण खेती करना चाहता है और कहता है कि उसके पूर्वज उस जमीन पर खेती करते थे। लेकिन आरोपित पक्ष का कहना है कि वह जमीन उनकी है और इस संबंध में न्यायालय में प्रकरण भ्ाी चल सका है और फैसला उनके पक्ष मंे आया है। जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि उसने फैसले के विरुद्ध अपील लगाई है। पूरे मामले मंे विवाद की जड़ जमीन सामने आ रही है।