Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। बरगी रेल फाटक को बंद करने की जानकारी लगने पर बुधवार को अर्द्धशहरी औद्योगिक संस्था लघु उद्योग संघ द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें उद्योगों व आमजन की परेशानी को इंगित कर रेल गेट पूर्व दिशा में शिफ्ट करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि बरगी स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक क्रमांक 276 एसपीएल का संचालन पूर्व दिशा से किया जा सकता है। नरसिंहपुर इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे फाटक से सारी इकाइयों के उपयोग के लिए ट्रक-ट्रैक्टर व अन्य वाहनों का आवागमन बाहर से आने-जाने के लिए इसी गेट के माध्यम से होता है। यदि यह गेट बंद कर दिया गया तो उद्योगों के संचालन के साथ-साथ स्थानीय रहवासियों को बड़ी दिक्कतें हो जाएगी। वाहनों के आवागमन रुकने से उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। इससे मजदूरों-कर्मचारियों के बेरोजगार होने की आशंका है। उद्योगों के लिए लिए गए ऋण की अदायगी करना मुश्किल भरा हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।