बरमान: श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी ने खरीदी 30 लाख की फर्जी संपत्ति, पवन व एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप

0

नरसिंहपुर। बरमान के श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी द्वारा 30 लाख रुपये में खरीदी गई संपत्ति को फर्जी बताते हुए मंदिर के ट्रस्टियों-ग्रामीणों ने एसपी के नाम शिकायत सौंपी है। इसमें कथित पवन नाम के युवक व महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर समूचे प्रकरण की जांच कराने की ांग की गई है।
रविवार को बरमान में बजंरग समिति एवं युवा सेना बरमान द्वारा पुलिस अध्ाीक्षक के नाम एक ज्ञापन चौकी प्रभारी संजय सूर्यवंशी को दिया गया है।
ज्ञापन में कुल 11 बिंदुओं की जांच कराने की मांग करते हुए मंदिर मद की राशि में हो रही अनियमिताओं पर जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर में जो महंत बने बैठे है उनकी जांच कराई जाए कि वह कहां से आए हैं और किस उपाधि के कारण वह यहां रहते हैं। श्रीरामजानकी मंदिर में करीब ढाई-तीन सौ एकड़ जमीन लगी है जिसकी वाष्र्ािक आय लाखों रुपये में है। जिसका लेखा-जोखा त्यागीजी के पास रहता है। इसकी जांच कराई जाए कि यह रूपया किस खाते में जमा होता है और किस मद से निकलता है, खर्च होता है। ज्ञापन में यह मांग भ्ाी की गई है कि मंदिर में पूर्व से भगवान के जो गहने और अन्य संपत्ति है वह कहां हैं।
गैर कानूनी कार्यों की चर्चा: ज्ञापन में कई गंभीर आरोपों के साथ यह भी कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से एक चर्चा यह भी है कि त्यागीजी द्वारा कुछ गैरकानूनी कार्य किए जा रहे हैं। इस बात की जांच कराई जाए कि यह सच है या झूठ। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही यह बात सामने आ रही है कि त्यागीजी को किसी महिला और एक दलाल द्वारा आपत्तिजनक वीडियो रखे रहने की कहकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसी एवज में त्यागी द्वारा वीडियो मिटाने के एवज में 30 लाख रुपये के चेक आवंटित किए गए थे। इसकी जांच कराई जाए और सच्चाई जनता के समक्ष लाई जाए। ज्ञापन में त्यागीजी के चेले जयरामदास द्वारा जिस वाहन का उपयोग किया जा रहा है उसकी भी जांच कराने मांग की गई है कि कहीं उक्त वाहन का भुगतान मंदिर के मद से तो नहंी हुआ है।

एसपी के नाम से ज्ञापन मिला है जो उन्हें भेजा जाएगा, ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसआइ संजय सूर्यवंशी, चौकी प्रभारी बरमान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat