नरसिंहपुर: स्मैक बेचने की तैयारी में था चरगवां जबलपुर का अधेड, ग्राहक के पहले पहुंच गई सुआतला पुलिस

0
नरसिंहपुर। स्मैक के आरोपी को पकड़ने वाली टीम के साथ एसडीओपी, थाना प्रभारी।


नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर ग्राम आंवरिया पुराने बायपास पर 14 ग्राम लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे ग्रामीण को सुआतला पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी जबलपुर जिले के चरगंवा का निवासी था। इसका नाम कमलेश्ा पिता कंछेदीलाल पटेल 43 वर्ष है। सुआतला थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अध्ाीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सुनील शिवहरे के निर्देशन एवं एसडीओपी मेहंती मरावी के मार्गदर्शन में अभियान चल रहा है। सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसआइ विजय सेन, प्रधान आरक्षक शशांक दुबे, आरक्षक अवधेश बघेल, कपिल सेन, विवेक, भगवानदास, राजकुमार, गोविंद, आश्ाीष, रुचि शुक्ला की टीम के साथ कार्रवाई की गई। चूूंकि जिस स्थान पर आरोपी के होने की सूचना थी वह स्थान खुला होने से उसके भागने की संभावना थी इसलिए मौके की घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। जिसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat