नरसिंहपुर: मप्र लोक सेवा परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 की परीक्षा रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित की गई है। जिले में कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों को कोविड परीक्षा केन्द्र की सूचना देने और जिला मुख्यालय कार्यालय में दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था के लिए परीक्षा समाप्ति तक कलेक्टर कार्यालय नरसिंह भवन के कक्ष क्रमांक 58 में मप्र लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 कोविड कंट्रोल रूम और मप्र लोक सेवा परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07792- 230681 है।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने कंट्रोल रूम के लिए दो शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए सहायक ग्रेड- 3 पीएचई श्री राजकिशोर उईके और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए सहायक ग्रेड- 3 शिक्षा विभाग श्री आशीष चौरसिया की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों की सूचना संग्रहीत कर कोविड परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड परीक्षा केन्द्र में करने के लिए संबंधित केन्द्राध्यक्ष और परीक्षा प्रभारी को सूचित करेंगे। साथ ही आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश एवं जानकारी संबंधित अधिकारी को देगें।