गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल के नेतृत्व में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

0
नरसिंहपुर।  तहसील कार्यालय में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने  नारेबाजी करते हुए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राजेश शाह को सौंपा। क्षेत्रीय विधायक सुनीता पटेल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की मनमानी के कारण लगातार डीजल एवं पेट्रोल में मूल्यवृद्धि  की जा रही है, जिससे कृषि आधारित तहसील क्षेत्र के किसानों सहित आमजनों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर अंकुश लगाया जाए। विधायक ने कहा कि कोविड-19  संक्रमण के समय में सरकार को मूल्यवृद्धि वापस लेनी होगी। अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेसजन जन आंदोलन करने मजबूर होंगे। ज्ञापन के वक्त पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, साईंखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, चीचली ब्लाक अध्यक्ष छोटेराजा कौरव ने भी भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश सैनी, रूपेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण नेमा, एचबी रफीक, बसंत डागा, सुरेंद्र पटेल, डॉ उमाशंकर दुबे जिपं सदस्य प्रदीप पटेल, नपा विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता बंटू, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat