टोक्यो ओलंपिक : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला मेडल
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है।वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। मीराबाई ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। 21 साल बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में यह पदक मिला है। चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा (कुल 202 किग्रा) वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है।