नरसिंहपुर: वाहन चलाने के लिए घर बैठे खुद बना सकेंगे लर्निंग लाइसेंस, विभाग में चेहरा दिखाने की भी जरूरत नहीं
नरसिंहपुर। अभी तक दोपहिया-चारपहिया वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस बनवाने परिवहन विभाग में व्यक्ति को अपना चेहरा दिखाना होता था। यहां उसकी पहचान पुष्ट होने व तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी होती थी लेकिन ये व्यवस्था अब अतीत हो गई है। सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में फेसलेस आनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेगा।
सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में फेसलेस आनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा का शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे आदि मौजूद थे। इनका स्वागत-सत्कार परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं व अन्य नागरिकों को बताया गया कि फेसलेस आनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा के माध्यम से आवेदन करने वालों को परिवहन विभाग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक ने इस योजना से नागरिकों को होने वाले फायदे से भी अवगत कराया। साथ ही इस योजना के प्रचार-प्रसार के संबंध में परिवहन विभाग को निर्देशित किया। इसके बाद जिला परिवहन कार्यालय में अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।