नरसिंहपुर : श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में आस्था दुबे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, प्रदेश स्त्तर पर करेगीं काव्यपाठ
नरसिंहपुर।
राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई नरसिंहपुर द्वारा विक्रमादित्य स्कूल में श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सुश्री आस्था दुबे ने प्रथम , कनिष्क शर्मा ने द्वितीय , नरेश रैकवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिला स्तर पर चयनित विजेता प्रदेश स्तर पर काव्यपाठ करेंगे ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रो. गणेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट, जय नारायण शर्मा , स्वाति जायसवाल, दीपा नेमा एवं कार्यक्रम संयोजक उजाला नारोलिया ने विजेताओं एवं सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान श्रीराम एवं मां सरस्वती का पूजन किया गया। सरस्वती वंदना दीक्षा केवट द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र गिगोलिया एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री आशीष सोनी व आभार प्रदर्शन संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील चौकसे ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं एवं कवियों ने भगवान श्रीराम पर विचार एवं कवि रचनाएं प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता में निर्णायक शशिकांत मिश्र , कृष्णकांत चौबे , ध्यान सिंह कौरव रहे। इस मौके पर आशुतोष वर्मा , बलराम मेहरा, सूर्यकांत साहू, अंशुल नादान, आदि समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता रही।