प्रभारी मंत्री आये और चले गए, नहीं मिल पाये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता
नरसिंहपुर। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिले के प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए इंतजार करते रहे। परंतु प्रशासन द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन के बाद भी प्रभारी मंत्री से मिलने का समय उपलब्ध नही कराया गया। इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव अतुल चौरसिया, नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित पटैल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक पटैल,अभिषेक जाट, प्रियंक कहार, गोल्डी खान, अंकुर बटरी, ईशान राय, अभिषेक प्रजापति, शिवम पाठक, अभिषेक गुप्ता आदि ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व थाना प्रभारी नरसिंहपुर के माध्यम से लिखित में प्रशासन से उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी। जिस पर प्रशासन के माध्यम से थाना प्रभारी नरसिंहपुर ने लिखित में आश्वासन दिया था कि मिलने के लिए सूचित किया जायेगा। परंतु 8 अगस्त को प्रभारी मंत्री आए और चले गए। पर उन्होने क्षेत्र की समस्याओं पर मिलना उचित नही समझा। युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव अतुल चौरसिया ने बताया कि मुख्य रूप से विधायक जालम सिह पटेल द्वारा एक बयान दिया गया है कि नरसिंहपुर जिले के अवैध कार्यों में कांग्रेस के अलावा हमारे दल के लोग भी शामिल हैं। कृपया विधायक, प्रशासन यह जानकारी लेकर अवगत कराये कि कांग्रेस में कौन लोग अवैध कार्यों में लिप्त हैं और जिन भाजपाई जनों की लिप्तता है उन पर भी कार्रवाई की जावे। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के जिले के सैंकड़ों नागरिकों की असमय जान गई। तीसरी लहर में यह व्यवस्था सुधरे और इसके क्या उपाय किये जा रहे है अवगत कराने का कष्ट करें। जिले के युवा बेरोजगार हैं जो काम की तलाश में बाहर पलायन करते हैं, वर्तमान में 1 राज्यसभा व 3 सांसद हैं लेकिन फिर भी कोई उद्योग स्थापित नहीं हो सका है यदि उद्योग स्थापित हो जाता है तो जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा। नगर की नजूल भूमि पर पहला हक यहां के नागरिकों का है ताकि उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हों सके लेकिन शहर की नजूल भूमि भू माफियो को लीज पर दी जा रही है यह कितना उचित है। साथ ही क्षेत्र के विकास और महंगाई रोकने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इन मुद्दों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराने के लिए युवा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री से मिलना चाह रहा है।