नरसिंहपुर: कोरोना से बचाव के लिए वार्डों में फैला रहे जागरूकता, सीएमओ ने अभियान के तहत् दिखाई चार रथों को हरी झंडी
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में नगरपालिका परिषद द्वारा चार जागरूकता रथों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने गुरुवार को जनजागरण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर नियत किए गए वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान सीएमओ कुंवर विश्वनाथ सिंह ने इसके उद्देश्य और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने बताया कि मप्र शासन ने नगरीय निकायों को जागरूकता अभियान चलाने का जिम्मा सौंपा है। उनके अनुसार इसी के अंतर्गत नगरपालिका नरसिंहपुर द्वारा चार वाहनों को जागरूकता रथ का रूप देकर उन्हें शहर के सभी 28 वार्डों में रवाना किया गया है। ये रथ कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपायों, साधनों के बारे में आम लोगों को जागरूक करेंगे। सीएमओ श्री सिंह के अनुसार इसके अलावा भी अन्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है। श्री सिंह ने बताया कि शहर के सभी वार्डों के सैनिटाइजेशन से लेकर साफ-सफाई पर हम विशेष जोर दे रहे हैं। नियमित रूप से वार्डों, कॉलोनियों में कचरा उठाव समेत नाले-नालियों में सफाई पर फोकस किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने समेत बाजार में दो गज की दूरी बनाए रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने आदि का आह्वान किया है।