24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले

0

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले आए हैं जबकि 607 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34,159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,33,725 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह  4,36,365 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,17,88,440 हो गई है।

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 60.38 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं
  • पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 46,164 नए मामले सामने आए
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.03 प्रतिशत हैं
  • भारत में वर्तमान में 3,33,725 सक्रिय मामले हैं
  • वर्तमान में रिकवरी 97.63 प्रतिशत है
  • पिछले 24 घंटों के दौरान 34,159 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हुए
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.02 प्रतिशत है; पिछले 62 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.58 प्रतिशत है, यह पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है
  • अभी तक कुल 51.31 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat