तेंदूखेड़ा: थाना प्रभारी पर लगे अभद्रता के आरोप की एसडीओपी करेंगी जांच, एसपी बोले-खननकर्मियों के साथ हुई मारपीट

0

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के इमलिया गांव में रेत चोरी कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने पर सोमवार को विवाद हो गया था। इसमें जिले में रेत खनन के लिए अधिकृत धनलक्ष्मी कंपनी के चार कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने तीन ग्रामीणों के ऊपर चोरी, मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है। जबकि ग्रामीणों के साथ कथित रूप से थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्रता व धमकी के मामले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने जांच का जिम्मा एसडीओपी को सौंपा है।
सोमवार को एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अगस्त की दोपहर इमलिया गांव में अवैध खनन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें जब धनलक्ष्मी के कर्मचारियों ने जब ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ चालक गोलू उर्फ गीतेश जाटव, रोशन चौधरी, छोटेलाल चौधरी आदि ने मारपीट कर दी। इसमें कुछ कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। एमएलसी में चोट के निशान भी साफ देखे गए हैं। इसके चलते मारपीट करने वालों के खिलाफ रेत चोरी समेत मारपीट आदि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उन्होंने ग्रामीणों के साथ किसी भी तरह की मारपीट की घटना से इंकार किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्र्ाृंगेश राजपूत के खिलाफ ग्रामीण परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता व धमकी देने के मामले की जांच एसडीओपी तेंदूखेड़ा मेहंती मरावी को सौंपी गई है। जो वीडियो सामने आए हैं उनकी सत्यता व परिस्थितियों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat