नरसिंहपुर: सिंहपुर गांव में बुधवार शाम चली गोली, एक की हालत गंभीर, जबलपुर मेडिकल रेफर, आरोपी फरार 

0
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव सिंहपुर बड़ा में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में बंदूक चल गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।
स्टेशनगंज थाना के निवृत्तमान प्रभारी अमित विलास दाणी ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे सिंहपुर गांव में निवासरत अभिषेक शर्मा, अंशुल शर्मा व अखिलेश शर्मा का मकान का पिलर उठाने की बात को लेकर पड़ोसी नमन पिता बालमुकुंद शर्मा के साथ विवाद हो गया था। कहासुनी, गालीगलौच होते-होते विवाद इस कदर गहराया कि तीनों में से किसी एक ने बंदूक से फायर कर दिया। इस वारदात में गोली लगने से नमन बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने वारदात की सूचना सिंहपुर पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिसबल वारदात स्थल पहुंचा। घटना के बारे में स्टेशनगंज थाना और पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया। घायल नमन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। श्री दाणी के अनुसार गांव में किसी तरह का तनाव पैदा न हो इसके लिए पुलिसबल तैनात किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 आदि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat